*जिला कलेक्टर ने CMO, CEO, AC, तहसीलदार के साथ, 13 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने CMO, CEO, AC, तहसीलदार के साथ, 13 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना*
(पढ़िए जिला अनूपपुर ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के 13 अधिकारियों को प्रति प्रकरण के मान से दण्ड अधिरोपित कर 6200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर पर 05 प्रकरणों में 1000 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ पर 08 प्रकरणों में 1600 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर 05 प्रकरणों में 1000 रुपये, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पर 3 प्रकरणों में 600 रुपये, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैतहरी, चचाई व अमरकंटक पर 1-1 प्रकरण में दो-दो सौ रुपये, पुलिस निरीक्षक बिजुरी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, पुलिस निरीक्षक अनूपपुर पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, तहसीलदार जैतहरी पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, जिला पेंशन अधिकारी पर 1 प्रकरण में 200 रुपये, बी.एम.ओ. अनूपपुर पर 1 प्रकरण में 200 रुपये तथा वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक पर 1 प्रकरण में 200 रुपये जुर्माना लगाया है।