जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट पहुंचकर देखी सारी व्यवस्थायें
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट पहुंचकर देखी सारी व्यवस्थायें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 1 फरवरी 2025/प्रयागराज में महाकुंभ मेले से स्नान कर लाखों की संख्या में श्रृद्धालु एवं तीर्थ यात्री प्रतिदिन सतना जिले के चित्रकूट पहुंच रहे हैं।
सतना जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शनिवार को चित्रकूट पहुंचकर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के प्रबंधों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम एपी द्विवेदी सहित पुलिस और होमगार्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
चित्रकूट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने मां मंदाकिनी के भरत घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर वहां स्नान के लिये किये गये है
सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने बताया कि मंदाकिनी के समस्त घाटों पर विगत 14 जनवरी से आपदा प्रबंधन के आवश्यक उपकरणों के साथ एस.डी.ई.आर.एफ. के 50 कुशल प्रशिक्षित जवान तैनात किये गये हैं।
कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट का विकास और श्रृद्धालुओं की सुविधायें राज्य शासन की प्राथमिकता का विषय है।
महाकुंभ स्नान से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु प्रतिदिन चित्रकूट आ रहे हैं।
श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
कलेक्टर सतीश कुमार ने चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन किये और कामदगिरी की परिक्रमा कर परिक्रमा पथ में श्रृद्धालुओं के लिए किये गये सुरक्षा प्रबंधों और सुविधाओं का जायजा लिया।
परिक्रमा पथ को सुगम बनाने और बाटल नेक कम करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने प्रमोद वन चित्रकूट के पास स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से कुशलक्षेम पूंछी। उन्होंने वृद्धजनों से मिलने वाली सुविधाओं और भोजन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशाल सिंह तथा तहसीलदार हिमांशु शुक्ला भी उपस्थित रहे।