जिला महेंद्रगढ़ वन मंडल अधिकारियों की मेहरबानी से अवैध लकड़ी चोरों के हौसले बुलंद
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला महेंद्रगढ़ वन मंडल अधिकारियों की मेहरबानी से अवैध लकड़ी चोरों के हौसले बुलंद
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला मनेंद्रगढ़ बनमंडल अंतर्गत जनकपुर उप बन मंडल कुंवरपुर रेंज परिसर कंजिया जमथान में खुले आम बैलगाड़ी से दिनदहाड़े गीली झाड़ की लकड़ी अवैध रूप जा रही है चोरी और अधिकारी मौन दिखाई दे रहे हैं
जंगल विभाग मे सबसे अधिक प्रभावित है।
जोकी वन रक्षक रूम बने हुए है। उसमे न रहकर जनकपुर उपवन मंडल अंतर्गत कर्मचारी अधिकारी रहते नजर आ रहे हैं और दिन प्रतिदिन लकड़ी की दोहन हो रही है
अगर देखा जाए तो दक्षिण चांटी में ठुट गिनती किया जाए तो हजारों की संख्या में
ठुट प्राप्त होगी
इसके पहले कई बार हल्दु की लकड़ी पकड़ी गई विभाग किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई
जिसका नतीजाआजआपको सामने नजर दिखाई दे रहे हैं
कुंवरपुर रेंज अंतर्गत जितने परिसर बने हुए हैं उन सभी परिसरों पर ताला नजर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं और अधिकारियों के संरक्षण से ही बन की दोहन हो रही है
चाहे अतिक्रमण की मामला हो या लकड़ी की कटाई की मामला होजनकपुर उपवन मंडल अंतर्गत सबसे अधिक भ्रष्टाचार देखने को मिल रही है