उप तहसील कुंवरपुर के अंतर्गत उप स्वस्त केंद्र कोइलारा में एनएम सुपर वाइजर की लापरवाही से हॉस्पिटल हुई बंद
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

उप तहसील कुंवरपुर के अंतर्गत उप स्वस्त केंद्र कोइलारा में एनएम सुपर वाइजर की लापरवाही से हॉस्पिटल हुई बंद
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
एमसीबी जिला भरत पुर विकासखंड अंतर्गत
जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर कुंवरपुर में उप स्वस्त केंद्र कोइलारा में एनएम एवं सुपर वाइजर की लापरवाही से हॉस्पिटल बंद रहती है
ग्राम वासियों की आप है कि यह हॉस्पिटल हफ्तों से बंद पड़ा है
इसका शासन प्रशासन कोई निगरानी नहीं करती है इसमें बड़े अधिकारी की हाथ है
इसलिए इस अस्पताल में भेदभाव किया जा रहा है और ग्राम वासियों का आरोप है कि छुआछूत की भेदभाव करती है
एनएम के द्वारा
दुसरी बात उच्चआधिकारी से बात किए तो उनो ने बताया कि कोइलारा की इसके पहले भी शिकायत है पर आज तक किसी भी तरह से जांच नहीं हुई सरकार मौन दिखाई देती रही है
शासन प्रशासन भले ही दबाकर रही है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है सिर्फ कागज में सुधार हुआ है
धरातल पर किसी भी प्रकार की कोई सुधार नहीं हुई है