*ग्राम जमुई में ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का मंत्री ने किया भूमि पूजन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

ग्राम जमुई में ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का मंत्री ने किया भूमि पूजन
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दिन गुरुवार दिनांक 1 जुलाई 2021 को शहडोल जिले के प्रवास के दौरान ग्राम जमुई में 20 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत भवन तथा 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन की आधारशिला रखी। भवन के निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम जमुई में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, जैतपुर मनीषा सिंह,आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी. जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच भाईया लाल बैगा, उप सरपंच मीनू सिंह उपस्थित रहें।