कटनी नगर निगम में कहावत है अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम अंधेर नगरी चौपट राजा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी नगर निगम में कहावत है अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम
अंधेर नगरी चौपट राजा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में जब कोई गरीब अपना आवास बना कर नगर निगम की जमीन पर रहता है तों उसको रातो रात घर से बेदखल कर दिया जाता हैं
कमिश्नर क़े इशारे पर नगर निगम कर्मचारी द्वारा घर सेबेघर कर दिया जाता है
यह हम नहीं बोल रहे है
वह गरीब महिला बोल रही है
कटनी नगर निगम कमिश्नर द्वारा मिल रहा हैं आशीर्वाद
खसरा नंबर 209 में खुलेआम हो रहा है
अवैध कब्जा
सफेदपोस बड़े बड़े उद्योग पति बड़े-बड़े भूमिया
खुलेआम वर्गमा मे कर रहे है
अवैध कब्जा 24 घंटे काम
सूत्रों क़े हवाले से खबर
नगर निगम कमिश्नर की मोन स्वीकृति से हो रहा है अवैध कब्जा
अरबो खरबों की जमीनों में लगा रहे हैं
चूना अधिकारी की मिली भगत से भूमिया नगर निगम को ज़मीन मे लगा रहे पालिता