प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक होगी
सतना जिला मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक होगी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 23 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत मौसम रबी 2024-25 में बीमा इकाई-1 स्तर पर, बीमा इकाई-2 स्तर पर एवं जिला स्तर पर बीमित की जाने वाली फसलों की अधिसूचना जारी की गई है।
यह योजना म.प्र. राज्य के अधिसूचित जिलों/तहसीलों/पटवारी हल्का में अधिसूचित फसलों के लिए
कार्यान्वित की जायेगी।
किसान योजना से बाहर होने का विकल्प बीमांकन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व चुन सकता है।
रबी मौसम में कृषकों के बीमा करने एवं प्रीमियम जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। अधिसूचित फसलों हेतु
बीमित राशि राज्य स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित अल्पावधि फसल ऋणमान (स्केल आफ फाईनेंस) के बराबर लागू होगी।
कृषकों हेतु प्रीमियम दर मौसम रबी में समस्त अनाज, तिलहन एवं दलहन फसलों के लिए बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत या वास्तवित दर जो भी कम हो लागू होगी।
ऋणी कृषकों के लिए बीमित फसल में बदलाव की सूचना कृषकों को प्रीमियम नामे/संग्रहण किये जाने की अंतिम तिथि से 2 कार्य दिवस पूर्व है।
कलेक्टर ने जिले की समस्त बैंक शाखाओं को निर्देशित किया कि अधिसूचना अनुसार अधिसूचित इकाई की अधिसूचित फसलों का प्रीमियम नामे कर फसल बीमा किया जाये
तथा यह सावधानी रखी जायें कि गैर अधिसूचित फसलों का प्रीमियम नामे नहीं किया जावे।
फसल बीमा पोर्टल पर बीमित कृषकों की प्रविष्टि समय-सीमा में पूर्ण किया जावे।
अन्यथा की स्थिति में इसके लिए संबंधित बैंक की जिम्मेदारी निर्धारित होगी तथा बैंक द्वारा क्षतिपूर्ति देय होगी।
साथ ही अऋणी एवं डिफाल्टर कृषकों का फसल बीमा अऋणी कृषकों के रूप किया जाना सुनिश्चित किया जावे।