जिला में राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2024 हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग कल होगी आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2024 हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग कल होगी आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 12 दिसंबर 2024/राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 को जिला सतना मुख्यालय के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 7505 परीक्षार्थियों की एक सत्र में 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
परीक्षा संचालन के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा प्रसारित किये जायेंगे।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय के एनआईसी सेन्टर सतना में 13 दिसंबर को शाम 4 बजे से सायं 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाइन बैठक आयोजित की गई है।
जिला सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने बैठक में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
साथ ही समस्त केन्द्राध्यक्षों को केन्द्रों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।