मनौढ़ पंचायत में बोल्डर चेक डैम्प में अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम भ्रष्टाचार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

मनौढ़ पंचायत में बोल्डर चेक डैम्प में अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम भ्रष्टाचार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मनौढ़ में बोल्डर चेक डेम में खुले आम भ्रष्टाचार हो रही हैं अधिकारियों की मिली भगत
से शासन प्रशासन मौन दिखाई दे रही हैं
जोकि बोल्डर चेक डेम जंगल भीभाग के मुनारा के अंदर बनाया गए है और पुराने बोल्डर चेक डेम को रिपेयरिंग किया गया है
जिसमें ग्राम वासियों की कहना है कि अधिकारियों की मिली भगत से सब काम हो रही हैं
ग्राम पंचायत मनौढ़ की भुमिका में पड़ों जनजाति के लोग निवास करते है जोकि उन लोगों की कहना है
हम लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती है और काम हो जाती है
जितना भी बोल्डर चेक डेम बना हुआ है सभी पुराने में रिपेयरिंग किए गए हैं
जोकि आज हम लोग भूमिका में पहुंचे तो पूरा मामला की जानकारी मिला की इंजीनियर रोजगार सहायक सरपंच की मिली भगत से सब कुछ हुआ है
जोकि इसके पहले ग्राम पंचायत मनौढ़ में कई ऐसे मामले सामने आये है
लेकिन अधिकारियों की मिली भगत के कारण मामला ले दे के निपट जाता है जो मजदूर काम करते हैं उन लोगों की कहना है सभी पुराने बोल्डर चेक डेम में जो भ्रष्टाचार हुआ
ऐसे कर्मचारियों की पोल खुल रही और अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही
होंनी चाहिए