Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना अयोध्यानगर पुलिस के हत्थे चढा शातिर वाहन चोर, रायल इनफील्ड सहित 4 दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना अयोध्यानगर पुलिस के हत्थे चढा शातिर वाहन चोर, रायल इनफील्ड सहित 4 दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत थाना अयोध्यानगर पुलिस के हत्थे चढा शातिर वाहन चोर, रायल इनफील्ड सहित 4 दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा

• पुलिस ने आरोपी से 01 रायल इनफील्ड (बुलेट) सहित 04 दोपहिया वाहन किये बरामद ।

• आरोपी थाना अयोध्या नगर क्षेत्र से चोरी की मोटर सायकिल बुलेट रायसेन क्षेत्र मे बेचने की फिराक में था इसी दौरान चढा पुलिस के हत्थे।

आरोपी से लगभग 4.5 लाख रुपये कीमत के वाहन बरामद।

आरोपी पर पूर्व में दर्ज है चोरी, नकबजनी, सहित अन्य कई अपराध ।

अपने घुमने फिरने औऱ नशे के शौक को पुरा करने के लिये देता था चोरी की घटनाओं को अंजाम।

भोपाल शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं वाहन चोरों धरपकड हेतु भोपाल पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार दिशा निर्देशा दिये जा रहे है।

उक्त दिशा निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जोन स्तर पर अभियान चलाकर थाना प्रभारियों को वाहन चोर को गिरफ्तार करने एवं वाहन बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे

जिसके पालन में अति. पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे 04 चोरी की मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 4.5 लाख रुपये कीमत का मशरूका (04 मोटर साईकिल) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण- क्षेत्र में विगत दिनो हुई वाहन चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा अभियान चलाकर वाहन चोर पकडने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालने थाना अयोध्यानगर में थाना प्रभारी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा विगत दिनो चोरी हुई रायल इनफील्ड (बुलेट) गाडी को रायसेन क्षेत्र में बेचने जा रहे हैं

संदिग्ध आरोपी पवन कठोतिया पिता चमन कठोतिया उम्र 20 साल निवासी काकडा क्रेसर बस्ती अयोध्या नगर को उक्त बुलट मोटर सायकिल सहित अरहेडी के पास पकडा, पास मिली बुलट मोटर सायकिल क्रमांक MP20-NS-0640 के बारे में पूछताछ करने पर (अप.क्र. 252/24, धारा 379 भादवि में) 05 माह पूर्व बंसत कुंज कालोनी से चोरी करना बताया, इसके अन्य प्रकरण के बारे मे पुछताछ करने पर करीबन 05 माह पूर्व (अप.क्र. 277/24, धारा 379 भादवि मे) अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने रोड किनारे अयोध्या नगर में खड़ी बजाज सीटी 100 मोटर साईकिल क्रमांक MP04QD1675 का ताला तोडकर चोरी करना, करीब 02 माह पूर्व(अप.क्र. 436/24 धारा 303(2) बीएनएस में) छत्रपति नगर से रात्रि के समय एक मकान के पोर्च में खड़ी एक्टिवा क्रमांक MP04YB8843 को चोरी करना तथा 02 माह पूर्व (अप.क्र. 390/24 धारा 303 (2) बीएनएस में) अयोध्या नगर शराब की दुकान के सामने रोड किनारे खडी टीव्हीएस मोटर साईकिल क्रमांक MP40ZF0408 को चोरी करना स्वीकार किया ।

इस तरह आरोपी से कुल 4 वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग कुल 4,50,000/- रुपये का मसरुका बरामद किया गया।

बरामद वाहन का विवरण-

01- बुलट क्लासिक क्रमांक MP20N50640
02-बजाज सिटी 100 क्रमांक MP4QD1675
03-टीव्हीएस राईडर क्रमांक MP40ZF0408
04- होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP04YB8843
कुल 04 घटनाओं का मशरूका लगभग कुल 4,50,000/- रुपये

आरोपी- पवन कठोतिया पिता चमन कठोतिया उम्र 20 साल निवासी काकडा क्रेसर बस्ती, अयोध्या नगर भोपाल
शिक्षा – अनपढ
व्यवसाय – मजदूरी
आपराधिक रिकार्ड –

01. अप.क्र. 90/2022 धारा 379 भादवि, धाना अयोध्या नगर

02. अप.क्र. 154/2022 धारा 398,458 भादवि, थाना अयोध्या नगर

03. अप.क्र.378/2022 धारा 380,413,454 भादवि थाना अयोध्या नगर

04. अप.क्र. 107/2023 धारा 294,354,354 (क), 354(घ), 354(ए), 354 (डी), 506 भादवि 11/12,7/8 पाक्सो एक्ट, थाना अयोध्या नगर

05. अप.क्र.347/2023 धारा 294,323,327,506,34 भादवि, थाना अयोध्या नगर

06 अप.क्र.458/2023 धारा 379 भादवि, थाना अयोध्या नगर

07 अप.क्र.85/2024 धारा 457,380 भादवि, थाना अयोध्या नगर

08 अप.क्र.252/2024 धारा 379 भादवि, थाना अयोध्या नगर

09 अप.क्र. 277/2024 धारा 379 भादवि, थाना अयोध्या नगर

10 अप.क्र. 390/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस., थाना अयोध्या नगर

11 अप.क्र.436/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस., थाना अयोध्या नगर

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. विजय सिंह कर्चुली, उनि सुदील देशमुख, सउनि बद्रीप्रसाद, सउनि मनोज सिंह कछवाह, सउनि संजय कुमार बरखने, प्रआर. 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 1177 अमित व्यास, आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 2115 मनोज जाट, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 62 आदित्य य़ादव तथा आर 684 राघवेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button