राज्यमंत्री ने राष्ट्रगान की धुन पर किया ध्वाजारोहण मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री ने राष्ट्रगान की धुन पर किया ध्वाजारोहण
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 1 नवम्बर 2024/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri ने #सतना जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर सांसद श्री Ganesh Singh , विधायक श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम श्री राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वनखड़े, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवेश सिंह बघेल, पूर्व विधायक श्रीमती उषा चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती ममता पाण्डेय सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, क्राइस्ट ज्योति स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कामता टोला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी की छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से हुआ।
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने उपस्थित जनों को सशक्त और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान करने का संकल्प भी दिलाया।