Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं, प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग: श्रीमती प्रभा पटेल*

कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं, प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग: श्रीमती प्रभा पटेल*

मनेन्द्रगढ़। बुधवार को नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ के द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 में ईदगाह के सामने स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां गुलमोहर, कटहल, आम, सीताफल, पपीता, बेल, आंवला, आषोक, करंज जैसे फलदार, फूलदार व अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने कहा कि मानव एवं प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं। हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति पर आश्रित हैं। प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए समय-समय पर पौधारोपण किया जाना जरूरी है।

नपा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी ने कहा कि मानव जीवन को सतत् स्वस्थ और सुखी बनाने के लिए प्रकृति तथा पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। अच्छे वातावरण में ही जीवन का बेहतर विकास हो सकता है। वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दे सकते हैं।

नपा सीएमओ श्री इसहाक खान ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते तापमान एवं बिगड़ती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। जहां तक संभव हो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिए। वृक्ष लगाने के बाद वह सदियों तक कई प्राणियों की सेवा करता है।

इस दौरान नपा इंजीनियर श्री पवन साहू, पार्षद श्री मो. हुसैन, श्री दयाषंकर यादव, श्री मो. सईद, एल्डरमेन श्री अबरार अहमद, श्री इमरान खान, श्री मो. युसुफ ईराकी के अलावा अन्य लोग व नपा कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button