नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थापित माता की मूर्ति का दसवे दिन किया गया विसर्जन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थापित माता की मूर्ति का दसवे दिन किया गया विसर्जन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में सत्य की जीत की प्रतीक माने जाने वाला दशहरा का पावन पर्व जिसमें बुराइयों का अंत कर सत्य की जीत जिसमें दशहरा के दिन शहर में नवरात्रि के पावन पर्व पर अलग-अलग जगह में विराजमान माता की प्रतिमा को विसर्जन किया जाता है
इसी क्रम को देखने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के भारी भरकम भीड़ आज शहर में देखने को मिली

जिसमें शहर में अलग-अलग जगह में विशेष रूप से भंडारा प्रसाद का भी वितरण किया गया
विशेष साज बाज के साथ माता के अलग-अलग रूपों का दर्शन स्वरूप विसर्जन के लिए गाटर घाट स्थित एक विशेष रूप से कुंड बनाया गया था

जिसमें शहर से आने वाली सभी प्रतिमाओं का एक-एक करके इस कुंड में विसर्जन किया गया





