*म.प्र. स्थापना दिवस तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

म.प्र. स्थापना दिवस तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/29 अक्टूबर 2022/
आगामी 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के स्वीकृति उपरांत हितलाभों के वितरण के लिए आगामी 1 से 7 नवम्बर के बीच विभिन्न विभागों के द्वारा हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसके संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के सीईओ व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जांए। उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर तक चलने वाले विभिन्न विभागों के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रमों को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के हितलाभ वितरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का शत्-प्रतिशत् निराकरण कर पात्र जनों को निर्धारित दिवसों में हितलाभ वितरण के निर्देश दिए।