राज्यस्तरीय संचालित हो रहा जुआ का फड़ चंदिया में जुआरियों के बुलंद पुलिस प्रशासन मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राज्यस्तरीय संचालित हो रहा जुआ का फड़ चंदिया में जुआरियों के बुलंद पुलिस प्रशासन मौन TQ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी से सटे हुए उमरिया जिले की चंदिया इस समय जुआडियों के लिए सुरक्षित अड्डा बना गया है।
चंदिया में रेलवे फाटक के आगे पोल्ट्री फार्म से नजदीक जंगल में बड़ा जुआ फड़ संचालित हो रहा है
जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमे बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेलते देखे जा सकते है।
सूत्रों की माने तो यहां कटनी, जबलपुर, उमरिया, सागर, शहडोल संभाग से भी बड़ी संख्या में जुआरी पहुंचते है और स्थानीय पुलिस को इतने बड़े जुआ फड़ की जानकारी न हो ये असंभव सा लगता है।
इस अवैध रूप से संचालित जुआ में रोज लाखों के दाम लग रहे है और फडदार फल फूल रहे है और खिलाड़ियों के घर बर्बाद हो रहे है। नागरिकों ने पुलिस उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाने मीडिया का सहारा लिया है
खैर अब देखना यह की बड़े बड़ों का संरक्षण प्राप्त ये फड़ कब बंद होता है।
इनका रवैया
वही जब चंदिया में जुआ फड़ संचालित होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू जी से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो लगातार दो बार उनका फोन कवरेज एरिया के बाहर बताता रहा ।
चंदिया थाना में बात करने पर टी ए बोले हमें नहीं है इसकी जानकारी और काफी समय से यह हुए का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है
उसके बाद भी प्रशासन कहते हैं कि हमें जानकारी नहीं है यह है उमरिया सपा के संज्ञान में चल रहा काम फिर भी सपा की जानकारी में नहीं है
क्या इतना बड़ा फॉर हुए का चल रहा जंगल में और इसकी जानकारी विभाग को नहीं है लगभग 6 महीने से ऊपर यह काम चालू है फिर भी विभाग क्या सो रही है तकिया में सिर रखकर