बरही क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से विजयनाथ धाम विश्वकर्मा मंदिर में की गई पूजा अर्चना आयोजित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से विजयनाथ धाम विश्वकर्मा मंदिर में की गई पूजा अर्चना आयोजित
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बरही तहसील में स्थित विजयनाथ धाम विश्वकर्मा मंदिर में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में भारी बारिश के बावजूद भी लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
शोभायात्रा बाबा विजय नाथ धाम से पुराना बस स्टैंड तक निकाली गई,
जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ डांस करते हुए लोगों ने बारिश में भी अपना उत्साह नहीं कम होने दिया। पुलिस प्रशासन भी आयोजन के दौरान मौजूद रहा ¹।
इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के डांस, गीत और भाषण कार्यक्रम हुए। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों को फूलमाला और गमछा देकर सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा समाज उत्थान एवं शिक्षा समिति द्वारा हर साल एक अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है,
इस वर्ष जमुना प्रसाद विश्वकर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा पूजा का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है, क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है।
वह देवताओं के शिल्पकार हैं और पौराणिक काल में विशाल महलों, हथियारों और भवनों का निर्माण करते थे।
इसलिए, विश्वकर्मा पूजा के दिन लोहे के सामानों, औजारों, मशीनों और दुकानों की पूजा की जाती है ¹।