*खुशियों की लहर जनसुवाई में कलेक्टर की समझाईश से फिर से मिला एक विखरा परिवार*
जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश

*खुशियों की लहर जनसुवाई में कलेक्टर की समझाईश से फिर से मिला एक विखरा परिवार*
( पढ़िए जिला दांतिया ब्यूरो चीफ रामगोपाल साहू की रिपोर्ट)
राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में उदयपाल आदिवासी सेवढ़ा जिला दतिया निवासी एवं ग्वालियर ठाठीपुर निवासी श्रीमती रचना आदिवासी के साथ वर्ष 2015 में शादी हुई थी। उक्त दम्पति का शुरू में अच्छा सामंजसय रहा। लेकिन धीरे-धीरे दोनों में मन मुटाव होने लगा पत्नि चाहती थी की उसके पति श्री उदयपाल आदिवासी जो सेवढ़ा शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत है। उनके सर्विस अभिलेख में नॉमनी के रूप में उसका नाम दर्ज हो। इसी बात को लेकर आपस में मन मुटाव इतना बढ़ गया की दोनो पति-पत्नि एक दूसरे से अलग रहने लगे। दोनो पति पत्नि उनके एक बच्चें के भविष्य को देखते हुए मंगलवार को जन सुनवाई में उपस्थित हुए।
कलेक्टर श्री कुमार ने जन सुनवाई में पति-पत्नि की बातों को सुनते हुए उन्हें समझाईश दी की एक छोटी बच्ची के भविष्य को देखते हुए पति पत्नि आपस में झगड़े नहीं बल्कि पूरी गंभीरता से एक दूसरे के सथ रहे। इसके लिए कलेक्टर श्री कुमार ने महिला एवं बाल विकास एवं अन्य अधिकारियों को पति-पत्नि की की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुमार की समझाईश एवं अधिकारियों की काउंसलिंग का परिणाम यह रहा है कि दोनो पति पत्नि एक साथ रहने को राजी हो गए। इस प्रकार कलेक्टर के प्रयासों, समझाईश से एक विखरते हुए परिवार का पुनः मिलन हुआ। जन सुनवाई उपरांत उदयपाल आदिवासी एवं पत्नि श्रीमती रचना खुशी-खुशी अपने घर वापस जाते हुए कलेक्टर श्री कुमार एवं अधिकारियों के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर यदि हमें समझाईश न देते तो हमारा कभी आपस में समझौता भी नहीं होता। इनका सम्पर्क सूत्र 8358029708 है।