कन्हवारा में किसानों ने फसल सिचाई के लिए बिजली की मांगों को लेकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*कन्हवारा में किसानों ने फसल सिचाई के लिए बिजली की मांगों को लेकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार*
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कन्हवारा के किसानों का आज फूटा गुस्सा, सेकड़ो की संख्या मे बिजली घर का किया घेराव।
कृषि बिजली देने के समय सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार मुड़वारा शिवशरण व बिजली विभाग A E केमोर् को नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के नाम सौपा ज्ञापन।
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कहा की अगर हमे बिजली देने का समय बढ़ाया नही गया तो उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।
इस दौरान किसानश्री राम पांडे, डल्लू गुप्ता, युवा नेता नटराज, ओ बी सी महासभा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी,कटनी जिले के युवा नेता अंशु मिश्रा, मुकेश पाटकर ,मिंटू पांडे,जित्तु चौबे, रामेश्वर, सुत्ता, गोरे कोल, राजू कुशवाहा,भवानी कुशवाहा, रामा कुशवाहा, लल्ला पंच, दादू, कोदु, बल्लू,मोहित, राजेश पटेल, सरमन कोरी, कपिल, विजय दाहिया, सुनील, रोहित, सुखदेव रावत, आदि भारी संख्या मे किसानों———-