थाना माधवनगर पुलिस के द्वारा जिला कटनी द्वारा फरार दोहरे स्थाई वारंटी को आज किया गया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस के द्वारा जिला कटनी द्वारा फरार दोहरे स्थाई वारंटी को आज किया गया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(दिनांक: 24.08.2024)
दोहरे स्थाई वारंटी शनि चौधरी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना माधवनगर पुलिस के द्वारा जिला कटनी द्वारा फरार दोहरे स्थाई वारंटी शनि चौधरी को आज गिरफ्तार किया गया।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में मिली। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप सिंह ठाकुर ने किया।
(घटना विवरण)
दिनांक 24.08.2024 को माननीय न्यायालय श्रीमती स्मृता सिंह ठाकुर, विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम द्वारा जारी प्रकरण क्रमांक 20/19, जिसमें धारा 363, 354(ए)(I), 506 भादवि एवं धारा 7/8 पाक्सो अधिनियम के तहत आरोपी फरार था, के तहत स्थाई वारंटी शनि चौधरी पिता स्व. लालू चौधरी उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, माननीय न्यायालय श्री अरुण कुमार गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला कटनी द्वारा जारी प्रकरण क्रमांक 6101/2015, धारा 341, 294, 323, 506 भादवि में भी उक्त आरोपी फरार था। शनि चौधरी, जो करीब दो साल से फरार चल रहा था, निवासी बी.एस.एन.एल ऑफिस के सामने, लाल पहाड़ी, बरगवां, थाना माधवनगर, को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
(मुख्य भूमिका)
थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रवि मोहन जाटव, प्रधान आरक्षक सनिल स्वर्णकार, और आरक्षक सुनोज दुबे ने सराहनीय भूमिका निभाई है।