हर घर तिरंगा अभियान में युवाओं के साथ ध्वज लेकर की सहभागिता का दिया राष्ट्र भक्ति का संदेश
सतना जिला मध्य प्रदेश

हर घर तिरंगा अभियान में युवाओं के साथ ध्वज लेकर की सहभागिता का दिया राष्ट्र भक्ति का संदेश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 11 अगस्त 2024/शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्र- 1 में आयोजित कार्यक्रम उपरान्त
हर_घर_तिरंगा_अभियान अंतर्गत आयोजित तिरंगा रैली में बड़े उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुये राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया।

रैली के शुभारंभ से पूर्व राज्यमंत्री ने अपने हाथ में ध्वज लेकर सामूहिक राष्ट्रगान के माध्यम से उपस्थित जनसमूह के साथ भारत माता की वंदना की गयी।
जन अभियान परिषद के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ मिलकर रैली के माध्यम से जन जागरूकता और राष्ट्रभक्ति के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिये पैदल रैली में भाग लेते हुये सभी युवाओं का उत्सावर्धन किया गया।
इस अवसर पर परामर्श दाता राजनारायण सेन, अर्चना मिश्रा, अल्का द्विवेदी, श्रद्धा दुबे, संजय नामदेव सहित नवांकुर समिति के पदाधिकारी आर.एन.त्रिपाठी, प्रेमशंकर भानेश, माधुरीलता सिंह, अनिल त्रिपाठी, अनुराग दीक्षित, आकाश तिवारी सहित सभी छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




