जिला कलेक्टर ने राज्य नीति आयोग कन्सलटेन्ट की समीक्षा में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने राज्य नीति आयोग कन्सलटेन्ट की समीक्षा में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना में राज्य नीति आयोग म.प्र. के कन्सलटेन्ट भानु बित्रा द्वारा गत बुधवार को आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की गई।
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत अजयगढ़ विकासखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड घोषित किया गया है।
कन्सलटेन्ट श्री बित्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से विभाग से संबंधित इंडिकेटर्स की अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी लेकर निर्धारित लक्ष्य व मानक अनुसार अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सुधार के लिए भी गंभीरतापूर्वक आवश्यक प्रयास करें।
इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
विकासखण्ड की अलग-अलग चुनौतियों के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर विभाग के मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से प्रगति में सुधार के निर्देश दिए।
स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित बेहतर शौचालय की सुविधा और शाला में पंजीकृत बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए जरूरी प्रयास सहित पलायन वाले विद्यार्थियों की ट्रेकिंग करने, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, शालाओं में रिक्त पदों की स्थिति सहित जनअभियान परिषद और अन्य सहभागी विभागों द्वारा आवश्यक समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा।
अटल भूजल योजना के तहत हुए कार्यों और जनजागरूकता तथा वाॅटर टेस्टिंग इत्यादि कार्यों की जानकारी भी ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित पैरामीटर पर कार्य कर सामाजिक विकास के कार्य में प्रगति लाने तथा वित्तीय समावेशन, राशन दुकानों पर बैंक सुविधा विकसित करने, स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं बैंक सखी के माध्यम से डिजिटल साक्षरता और अन्य कार्ययोजना पर कार्य करने तथा प्रत्येक गांव तक आसानी से सरकारी योजनाओं की पहुंच सुविधा के लिए कहा।
बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी सहित सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव पटेल और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामों का किया भ्रमण
कन्सलटेन्ट श्री बित्रा द्वारा ग्राम बरियारपुर भूमियान, बनहरीकला और कुंवरपुर में भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और राशन दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों से गांव के विकास के संबंध में चर्चा व संवाद भी किया।