*जिला प्रशासन के निर्देशों पर अवैध बिजली एवं विद्युत की सामग्री जैसे तार केवल ट्रांसफॉर्मर को लेकर अवैध तरीके से उपयोग करने वालों पर की गई सख्त कार्यवाही*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

बाड़ी ( धौलपुर ) – उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग बाड़ी द्वारा अधिशासी अभियंता आर.सी. माथुर के नेतृत्व में सहायक अभियंता अकरम खान एवं कनिष्ठ अभियंता कुलदीप शर्मा एवं समस्त टीम द्वारा 33/11kv जी. एस .एस .कंचनपुर के अंतर्गत आने वाले 11 kv फीडरों से सटे गांवों में रखे हुए अवैध ट्रांसफार्मर व अवैध लाइनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कंचनपुर थाना पुलिस का जाब्ता कार्यवाही में साथ रहा । कार्यवाही में अवैध रूप से चलाए जा रहे 7 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए जिनमें से एक ट्रांसफार्मर कांसपुरा गाँव से से तीन ट्रांसफार्मर खगेलपुर ग्राम से एक ट्रांसफार्मर फजीयतपुर रोड से एक ट्रांसफार्मर इकबालपुर मठ से एक ट्रांसफर इकबालपुर गांव से उतारा गया
इसके साथ ही अवैध रूप से चलाई जा रही 25 पोल स्थान की लाइनों को खोली गया एवं अवैध रूप से स्थापित तंत्र को क्षतिग्रस्त किया गया। उक्त ट्रांसफार्मरों द्वारा अवैध रूप से बोरिंग चलाए जा रहे थे माथुर ने बताया उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
जिससे न केवल विद्युत की छीजत कम की जा सकेगी अपितु बिना तकनीकी मापदंडों के अनुसार स्थापित अवैध विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटना में जन हानि व पशु हानि को कम किया जा सकेगा।
(भरतपुर संभाग से धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)