अयोध्या में रामलला के आगमन पर समाजसेवियों ने मिलकर मंदिरों की सफाई का उठाई जिम्मेदारी
दमोह जिला मध्य प्रदेश

- अयोध्या में रामलला के आगमन पर समाजसेवियों ने मिलकर मंदिरों की सफाई का उठाई जिम्मेदारी
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ हटा संबाददाता पुष्पेंद्र कुमार पांडे की खास रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा / जैसा की 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान में भाग ले
भगवान राम के आने की खुशी में अपने आसपास के मंदिरों की सफाई में समाज सेवी आगे हो रहे
जैसा की हटा के समाज सेवा मे तत्पर हर रविवार को मुक्तिधाम में 3 घंटे का श्रमदान देते थे आज इसी श्रमदान के तहत नगर के प्रसिद्ध मां शीतला मंदिर की घाट की सफाई पूर्णता से की गई
मां शीतला के दरबार से लेकर घाट के समीपस्थ विराजमान श्री राम के दरबार तक
समाजसेवियों ने मिलकर झाड़ू लगाकर कचरा इकट्ठा कर जलाया और नदी तक साफ सफाई की गई साफ सफाई को देखते हुए और भी समाजसेवी इस कार्यक्रम सम्मिलित हुए अपने अपने काम में जुट गए
इसी कार्यक्रम के तहत समाजसेवियों ने मिलकर मां के दरबार को साफ स्वच्छ सुंदर बनाया कार्यक्रम के बाद समाजसेवियों ने वार्ड पार्षद एवं नगर प्रशासन से घाट की मरम्मत एवं तार फेंसिंग लगवाने की गुहार लगाई
नगर पालिका की उदासीनता के चलते नगर की स्वच्छता पर उठाए सवाल
उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम गोस्वामी,अशोक चौरसिया चंपी, पुष्पेंद्र कुमार पांडे ,नारायण ततुवाय, प्रकाश ततुवाय , सौरभ ततुवाय, सुरेंद्र ततुवाय ,प्रशांत ततुवाय , मोहित ततुवाय ,कामता प्रसाद, दिलीप ,शिवशंकर कुशवाहा,लोकेश, भागीरथ,आदि समाजसेवियों की मौजूदगी रही।









