खितौली चौकी प्रभारी एवं थाना बरही पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा बालक को चंद घंटे में किया दस्तयाब!
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

खितौली चौकी प्रभारी एवं थाना बरही पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा बालक को चंद घंटे में किया दस्तयाब!
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना बरही क्षेत्र में घटना का विवरण गौरतलब है कि दिनांक 6/5/24 को दोपहर करीबन 12:00 बजे प्रार्थी अवधेश कुमार यादव पिता श्री बुद्ध सेन उम्र 48 साल निवासी बगदरा थाना बरही
जिला कटनी का थाना बरही उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 5/5/24:के सुबह करीबन 8:00 बजे से प्रार्थी का पुत्र अंकुश यादव उम्र 17 साल निवासी बगदरा थाना बरही जिला कटनी का घर से लापता है संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बालक को अपहरण कर ले गया है l

रिपोर्ट पर थाना बरही में अपराध क्रमांक 311/24 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन भा०पु०से० के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय विगढ श्री के०पी० सिंह, थाना प्रभारी महोदय बरही श्री शैलेंद्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खितौली उपनिरी० के० के ०पटेल अपने स्टाफ आरक्षक अंकित व आरक्षक आशीष पटेल के मौके पर पहुंचकर परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर गुमशुदा अंकुश यादव की तलाश ग्राम वासियों के साथ जंगल में किए, जो बालक जंगल में नदी किनारे बैठा मिला जिसने पूछताज पर बताया कि बताया
कक्षा दसवीं में गणित व अंग्रेजी में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण पिताजी ने डांट दिया था जो गुस्से में आकर घर से भाग गया थाl
जिसे दस्तयाब कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया l
गुमशुदा बालक के मिलने पर बालक के माता-पिता व ग्राम वासियों ने पुलिस के कार्य की सराहना की व पुलिस को आभार व्यक्त कियाl
सराहनीय भूमिका :उप निरीक्षक के०के०पटेल चौकी प्रभारी खितौली थाना बरही आरक्षक आशीष पटेल आरक्षक अंकित बडगैयां प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा




