ग्रामीण वासियों ने बड़े साहित्य के साथ भेदभाव के सभी वर्ग की बेटियों की शादी में विदाई की बेला पर किया सम्मान
तहसील सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

ग्रामीण वासियों ने बड़े साहित्य के साथ भेदभाव के सभी वर्ग की बेटियों की शादी में विदाई की बेला पर किया सम्मान
(पढिए जिला पन्ना क्राइम ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सेन की खास खबर)
(मेरे गांव की बेटी)
भेदभाव के सभी वर्ग की बेटियों की शादी में विदाई की बेला पर
ग्राम पड़वार तहसील सिमरिया
जिला पन्ना मध्य प्रदेश
समाज में बेटियों का सम्मान हो
उनका मनोबल ऊंचा हो महिला सशक्तिकरण की सीढी मजबूत हो
इस सभी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी
शासकीय सेवा निवृत्त पंडित स्वामी दीन शुक्ल (स्वामी शास्त्री ) पडवार द्वारा
बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग की बेटियों की शादी में विदाई की बेला पर
पांच- पांच ₹5000 नगद भेंटकर सभी बेटियों का सम्मान किया गया उनके इस पुनीत कार्य से
समस्त ग्रामवासी प्रसन्न हृदय से उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं ……!!
यह ना तो व्यवहार है ना दान है
यह तो केवल गांव की बेटी का मान है
…*शुभं भूयात्* ……✍️ !!




