जिला कलेक्टर इलेवन एवं स्वीप इलेवन के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर इलेवन एवं स्वीप इलेवन के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 7 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।
इस कड़ी में मतदाता जागरूकता को लेकर रविवार को प्रातः 7 बजे से शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय सतना के ग्राउंड में कलेक्टर इलेवन एवं स्वीप इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।
स्वीप इलेवन की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15-15 ओवर के मैच में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े की कप्तानी में स्वीप इलेवन टीम ने कुल 100 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए द्वितीय पारी में कलेक्टर इलेवन की टीम मैदान पर उतरी।
रोचक मुकाबले के बाद कलेक्टर इलेवन की टीम ने महज 11 ओवर में 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।
टीम के कप्तान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने 15 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुये एक ओवर स्वीप इलेवन टीम के विरुद्ध दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिये।
इस प्रकार कलेक्टर इलेवन की टीम ने विजेता बनकर लोकसभा निर्वाचन 2024 में 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।
क्रिकेट मैच की रोचक कमेन्ट्री सहायक नोडल स्वीप सौरभ सिंह और मनोज मिश्रा द्वारा की गई।
इस मौके पर स्वीप की नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम राहुल सिलाड़िया, डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, जिला पंजीयक डॉ कीर्ति सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला खाद्य अधिकारी नागेंद्र सिंह, एलडीएम गौतम शर्मा, सहायक महाप्रबंधक उद्योग आरएल पांडेय, प्रभारी जिला खेल अधिकारी एसपी तिवारी, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, नगर निगम के उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, प्रो. आरके गुप्ता, एनएसएस प्रभारी क्रांति मिश्रा, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







