शासकीय स्कूल गुदरी में छात्राओं ने मैडम को लगाया गुलाल, मैडम हुईं गुस्से से लाल बच्चियों से धुलवाया कपड़े पर गिरा हुआ गुलाल, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय स्कूल गुदरी में छात्राओं ने मैडम को लगाया गुलाल, मैडम हुईं गुस्से से लाल बच्चियों से धुलवाया कपड़े पर गिरा हुआ गुलाल, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
खड़े खड़े बच्चियों से कपड़ा धुलवाया
वीडिओ देख साहब ने नोटिस भिजवाया
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसमें शालेय छात्राओं से शिक्षिका ने अपने कपड़े धुलवा लिए हैं l
शंकुल केंद्र तेवरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी का यह मामला सामने आया है
होली उत्सव पर छात्राओं ने मैडम को रंग क्या लगा दिया मैडम ने छात्राओं से अपने साड़ी कपडे धुलवा लिए है
शुक्रवार कि सुबह शोसल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद लोगो ने मैडम के खिलाफ तंज कसना शुरू कर दिया है lबताया गया कि
शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ संध्या हल्दकार जो गुरुवार को विद्यालय पहुंची हुई थी
तभी छात्रा ख़ुशी हल्दकार,आँचल सोनी,सुमन सोनी,राधिका,दिशा आदि छात्राओं ने शिक्षिका संध्या हल्दकार को रंग ग़ुलाल लगा दिया जिससे उनके कपडो में भी रंग ग़ुलाल लग गया
तभी मैडम आग बबूला होकर छात्राओं को जमकर खरी खोटी सुनाई एवं गंदे शब्द भी छात्राओं को बोले गए l
एक घंटे बाद घर जाकर मैडम ने अपने साड़ी कपडे वापस छात्राओं को सौंपकर धुलवाऐ गए l
शिक्षिका के कृत्य को देखते हुए संकुल प्रभारी मनोज हल्दकार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा है l♦