कटनी में सेटिंग बिगड़ते हुए देखकर महिला रिजर्व पुलिस (आर-आई) मैडम ने पत्रकारों से की अभद्रता
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में सेटिंग बिगड़ते हुए देखकर महिला रिजर्व पुलिस (आर-आई) मैडम ने पत्रकारों से की अभद्रता
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
आरोपी की कहीं भी लिखित शिकायत नहीं न ही सम्बन्धित चौकी में और न ही थाने में।
मध्य प्रदेश जिला कटनी में होलिका दहन की पूर्व संध्या पर लगभग 4 बजे झिंझरी में मारुति सुजुकी शो रूम के सामने दो कार की भिड़ंत हो गई लोगों की भीड़ इकट्ठी देख कुछ पत्रकार भी पहुंच गए
पत्रकार कवरेज करने लगे इतने में जनता के सामने पत्रकारों पर आर आई मैडम भड़क गईं चूंकि लेनदेन में पत्रकार बाधक बन रहे थे
पुलिस मैडम ने पत्रकारों के मोबाइल भी छीन लिए और कहने लगीं कि मुझे आम थानेदार मत समझना मैं रक्षित पुलिस निरीक्षक हूं आप लोगों की पत्रकारिता,,,,, में घुसेड़ दूंगी।
इधर से भाग जाओ कहीं नजर मत आना।
जहां एक ओर कटनी पुलिस अधीक्षक के सार्थक प्रयासों से पुलिस की छवि जनता की नजर में सुधर रही है
वहीं दूसरी ओर पुलिस चौथे स्तम्भ की छवि सरे राह खराब कर रही है
जबकि प्रशासन और मीडिया के सहयोग के बिना विकास और तरक्की असम्भव है और समृद्धि की परिकल्पना नहीं की जा सकती।
अब आगे देखना है कि पुलिस उच्चाधिकारी की क्या कार्यवाही होती है या फिर आर आई मैडम ऐसे ही पत्रकारों को धमकाती रहेंगी।