ऑटो चालक दंपति के साथ जानलेवा हमला करते हुए की गई 5 हजार रूपए की लूटपाट
कटनी जिला मध्य प्रदेश

ऑटो चालक दंपति के साथ जानलेवा हमला करते हुए की गई 5 हजार रूपए की लूटपाट
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत कटनी जिले में लगातार लूट की घटना सामने आ रही हैं। माधव नगर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा में हुई घटना में ऑटो चालक के साथ नशे के लिए लूट करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़ित आटो चालक रामदीन यादव ने बताया की गाड़ी बनवाने और पत्नी के इलाज के लिए वह गत दिवस जा रहा था।
इसी बीच माधव नगर के बरखेड़ा चौराहे के पास 8 से 9 लड़कों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडे और रॉड से मारपीट कर पास में रखे पांच हजार नगद रुपए छीन लिए।
मारपीट और लूटपाट की घटना का शिकार हुए रामदीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उक्त आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की है।
घटना के बाद जब घायल रामदीन घटना की शिकायत दर्ज कराने माधव नगर थाने पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने शिकायत लिखाने के बजाय उसे पहले इलाज के लिए अ यंतस्पताल जाने की सलाह देते हुए थाने से चला कर दिया।
लूटपाट और मारपीट की घटना का शिकार हुए रामदीन का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में जारी है।