कांजिया पंचायत में अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रामीणों में मचा हड़कंप
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कांजिया पंचायत में अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रामीणों में मचा हड़कंप
(पढ़िए जिला (एम.सी.बी) महेंद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ जिला एमसीबी भरतपुर तहसीलट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतक का नाम गजाधर पिता सियाराम उम्र 42 वर्ष यह गटना रात्रि के समय लगभग 7 बजे की जानकारी में बताई जा रही है
अपने गृह ग्राम कंजिया में घूम रहा तथा शराब की सेवन भी करता रहा है
सूत्रों ने कहा नशे की हालत में भूत था उनके परिवार में बहुत समय से विचलित था मृतक के आगे पीछे कोई नही तथा अपने जीजा जी के साथ रह कर अपना जीवन यापन करता रहा है
मृतक गजाधर मजदूरी का काम कर रहा था उनके परिवार में देख रेख कारने वाले कोई नहीं था ऐसा सूत्रों ने जानकारी में बताया गया
आत्महत्या करने का करण अभी तक पता नहीं चल पाया पुलिस मामले की जांच में अपना अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रही है अब देखना यह है कि पुलिस सच्चाई की तलाश कर पाएगी या नहीं