विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य विभाग का लोगों के लिए जनसंदेश
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य विभाग का लोगों के लिए जनसंदेश
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू के साथ पुष्पेंद्र पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा श्रवण इंद्रिय या कहे कान हमारे शरीर की एक महत्वपूर्ण ज्ञानेंद्रिय है।
आज के ध्वनि प्रदूषण वाले माहौल तथा अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से कानों की सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
इसी को बताने के लिए विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च पर एक प्रभावी संदेश सिविल अस्पताल हटा के सीबीएमओ डॉक्टर अमन श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल में आए मरीजों तथा उनके परिजनों को दिया गया। तेज ध्वनि,डीजे,लाउडस्पीकर अत्यधिक कोलाहल वाली मशीनरी तथा कानों में अधिक देर तक मोबाइल की लगने वाली ईयर फोन धीरे-धीरे हमारे कानों की सुनने की क्षमता को कम एवं समाप्त कर रहे है। गंदे पानी वाले तालाबों में नहाना,असुरक्षित तरीके से कान साफ करना जैसे माचिस की तीली या नुकीली वस्तुओं से कान कुरेदना,कान का बहना या कान से मवाद आना यह श्रवण शक्ति को नष्ट करने वाले गंभीर लक्षण है।
जिन पर तुरंत ध्यान देकर नाक कान गला विशेषज्ञ को तुरंत दिखाना चाहिए।
कुष्ठ रोग से संबंधित संभागीय कुष्ठ सलाहकार डॉoसंजय कुमार अहिरवार द्वारा सिविल अस्पताल हटा का दौरा किया गया।
प्रभारी एनएमए दशरथ प्रसाद तंतुवाए से कुष्ठ मरीजों की जानकारी तथा उनके उपचार एवं पुनर्वास एवं प्रभावी तरीके से इस रोग को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डॉ सौरभ जैन,अरविंद नेमा श्रीमती अलका शिवहरे, बुद्धन लाल तंतुवाय,दशरथ प्रसाद कोरी, हरिशंकर साहू देवेंद्रसिंह ठाकुरआदि स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।