जिला जनसुनवाई में राममनी को मिला श्रवण यंत्र 23 प्रकरणों की हुई सुनवाई
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला जनसुनवाई में राममनी को मिला श्रवण यंत्र 23 प्रकरणों की हुई सुनवाई
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने आमजनों की समस्यायें सुनी।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम चुनहा निवासी श्रवणबाधित राममनी कुशवाहा ने डिप्टी कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या के निवारण के लिये श्रवण यंत्र की मांग की।
इस पर डिप्टी कलेक्टर श्री सोनी ने समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही कराई
जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया।
राममनी ने प्रशासन मिली मदद के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों से आये आवेदकों ने जमीन के सीमांकन और अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर डिप्टी कलेक्टर श्री सोनी को समस्याओं से अवगत कराया।
डिप्टी कलेक्टर द्वारा आवेदन के परीक्षण उपरांत आवेदकों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में 23 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण, संबल योजना के लाभ और दिव्यांग आवेदक सहायक उपकरण की मांग संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।




