चंदवार प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूनामेंट हुआ संपन्न
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

चंदवार प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूनामेंट हुआ संपन्न
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमारिया
तहसील मानपुर के अंतर्गत चंदवार में क्रिकेट टूनामेंट 02/02/2024 से प्रारंभ हुआ था और दिनाक 25/02/2024 में दिन रविवार को चंदवार एवम अमरपुर के बीच हुआ फाइनल मुकाबले में अमरपुर को मिली जीत और इस कार्यक्रम के अंतिम दिन
भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय दिलीप पांडे जी ने अपने उदबोधन में कहा की खेल जीवन एक अभिन्न हिस्सा है
जिससे मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसी दौरान सरकार की योजनाओं का भी ज़िक्र किया जिसमे गांवो के अंचलों की प्रतिभाओं को भी मिल रहा है
अपने इसी उद्बोधन के कहा की जल्द से जल्द हम जो यहां पर तालाब में चल रहे मैच को देख कर कर दिया
मैदान की घोषण और जीत लिया के खिलाड़ियों का दिल इस अवसर पर ब्रजेश उपाध्याय, सुरेंद्र गौतम, विमल शर्मा,
सुशांत दिवेदी , राजेश प्रसाद पयासी, नागेंद्र द्विवेदी और राम सुमन तिवारी अनिल द्विवेदी रमाकांत तिवारी सुशील मिश्रा रविकांत गौतम कृष्णा चतुर्वेदी दीपक कुमार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
इसी टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे राम चौधरी जिन्होंने 327 रन वा 12 विकेट लिए और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया इस टूनामेंट को सफल बनाने में जिस कमेटी का वा लोगों ने अथक प्रयास के बाद कार्यक्रम को सफल बनाया कमेटी अध्यक्ष नागेन्द पयासी, सोनू पयासी, अजय दिवेदी, कुलदीप पयासी,अंकित,अनिल, लवकुश गौस और अन्य लोगों ने भी बहुत सहयोग किया