जिला शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का किया गया सम्मान
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का किया गया सम्मान
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जबलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं का सम्मान समारोह महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर सत्र 2023 -24 में अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं सहित खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र तथा विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहायक संचालक आर के बधान, जिला खेल नोडल अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल एमएलबी की प्राचार्य प्रभा मिश्रा, बीएसी अजय रजक कृष्णकांत शर्मा सहित जिले के सभी संकुल प्राचार्य, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक , व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे.