महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने अचानक विभागों में पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने अचानक विभागों में पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत नगर पालिक निगम में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के सभी विभाग खाद्य शाखा, विधि शाखा, मुख्य स्थापना,स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग ,जल विभाग,पेंशन शाखा, निर्वाचन शाखा,राष्ट्रीय शहरी आजीविका का निरीक्षण किया।
महापौर ने विभाग प्रमुखो से बातचीत करते हुये उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं तथा जरूरतों को समझा।महापौर ने आश्वस्त किया कि सभी कर्तव्य के प्रति सजग रहे जरूरतें निगम द्बारा जल्द पूर्ण कराई जायेगी।
समस्त सम्मानीय पत्रकार साथी प्रिंट इलेक्टरानिक मीडिया पत्रकार साथियों की थैक्स पार्टी स्थगित
प्रिय पत्रकार बंधुओं
सादर अभिवादन
राहुल बाग में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा के सफल आयोजन में आप सभी के अपार स्नेह और सहयोग सहभागिता से धार्मिक कार्यक्रम सफल रहा।
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसार प्रचार से आपने जनजन तक कार्यक्रम को पहुंचाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।
आस्था परिवार एवं आयोजन समिति आपका हृदय से आभार कृतज्ञता प्रकट करता है।
आप सभी के साथ 18 फरवरी को थैक्स पार्टी का आयोजन तय किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से पार्टी स्थगित की गयी है।
पार्टी की तारीख सभी पत्रकार साथियों से बैठकर कर तय करके पुन:रखी जायेगी।
*बहुत बहुत* *धन्यवाद*
*आभार*