हिनौता कला पंचायत में बसंत पंचमी के शुभ अफसर पर प्रज्ञेश्वर महादेव की हुई स्थापना
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हिनौता कला पंचायत में बसंत पंचमी के शुभ अफसर पर प्रज्ञेश्वर महादेव की हुई स्थापना
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में समीपस्थ ग्राम हिनौता कला में बसंत पंचमी पर्व पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में नवीन मंदिर में प्रज्ञेश्वर महादेव की स्थापना की गयी।
इस अवसर पर प्रात 9:00 बजे से हिनौता ग्राम में गाजेबाजे के साथ भगवान शंकर की मूर्ति का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर महादेव का वंदन कर आरती उतारी।
यज्ञ आचार्य पंडित सुरेश पांडे ने वेद मंत्रो के माध्यम से प्रज्ञेश्वर महादेव की स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान डॉ कीर्ति वर्धन नेमा, अर्जुन तिवारी ,के अलावा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
इस अवसर पर माखनलाल नेमा, डॉ सी एल नेमा, हरिनारायण चौकरया, नर्मदा असाटी के अलावा अनेक ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
विशाल भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।