*उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान अपर कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में किया टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान
अपर कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में किया टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ
ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने हेतु किया प्रेरित
संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दिन सोमवार दिनांक 21 जून 2021 को गांधी स्टेडियम,पड़मनिया, अमरहा, सिंहपुर तथा कठौतिया वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर फीता काटकर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ कर वैक्सीन लगवाने की अपील की। अपर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है एवं वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
अपर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। इससे न केवल गांव बल्कि पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। अपर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये जो जन-भागीदारी दिख रही है, उसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
कठौतिया वैक्सीनेशन सेंटर में अपर कलेक्टर वर्मा ने दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से आव्हान करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए सभी दिव्यांग जन टीकाकरण करवाकर सुरक्षित हों। जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा उनको लाने-लेजाने और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है।
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाए। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोए, सेनेटाइजर का उपयोग करें, व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें, पोष्टिक आहार लेने की समझाइश दी।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।