ग्राम कांटी में राम का नाम लेने पर रामलीला कर रहे युवक पर चाकू से मारकर की गई हत्या
कटनी जिला मध्य प्रदेश

ग्राम कांटी में राम का नाम लेने पर रामलीला कर रहे युवक पर चाकू से मारकर की गई हत्या
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांटी की घटना,
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम कांटी पढ़ावई के लोग जिला कलेक्टर महोदय को सोपा गया ज्ञापन की गई शिकायत
बिजरावगढ़ तहसीलदार ने लिखित आश्वासन 7 दिन में अल्टीमेट अपराधियों के मकान गिरने का किया था वादा, मृतक के परिवार के साथ एवं समस्त गांव वासी करणी सैनिकों के साथ की गई वादा खिलाफ की शिकायत लेकर पहुंचे
कलेक्टर महोदय के यहां लिखित में
माननीय कलेक्टर महोदय को शिकायत दी गई जिसमें अल्टीमेट 15 दिन का दिया गया है 15 दिन के बाद अगर दोषियों के मकान पर कार्रवाई नहीं की जाती तो हो सकता है
बड़ा चक्का जाम या आंदोलन के साथ माननीय जिला कलेक्टर महोदय जी को अवगत कराया गया