कटनी में खुलेआम रिश्वत लेते हुए (नागरिक आपूर्ति निगम) नान कर्मचारी का वीडियो वायरल पर प्रशाशन मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में खुलेआम रिश्वत लेते हुए (नागरिक आपूर्ति निगम) नान कर्मचारी का वीडियो वायरल पर प्रशाशन मौन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में नान(नागरिक आपूर्ति निगम) के शिव जी पटेल के द्वारा हर साल धान खरीदी में अमानक धान की जांच के लिए जिले भर में जांच अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं, ताकि ये अधिकारी निरंतर जांच करके अमानक धान को खरीदी से रोक लगा सके ।
ऐसे ही एक अधिकारी अंकित दीक्षित जी नियुक्त किए गए थे, इन्हें भी शिवजी पटेल द्वारा ही नियुक्त किया गया था, ये अधिकारी जिले के प्रत्येक वेयर हाऊस जाकर अमानक धान पास करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर शासन को करोड़ों की क्षति पहुंचाते हैं, इसके बाद भी प्रशासन किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेता है ।
आखिर प्रशासन के एक्शन न लेने का क्या कारण हो सकता है ?
कटनी जिले में मचा अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार खुलेआम हो रही वसूली समिति प्रबंधकों को किया जा रहा ब्लैकमेल अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग खुलेआम हो रही पानसुली
इसका जवाब माननीय कलेक्टर महोदय दे सकते हैं या फिर नान अधिकारी।