Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता भभूतिपुरा के जंगलों से 11 लाख का पूर्व इनामी खूंखार डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।*

तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

*जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता भभूतिपुरा के जंगलों से 11 लाख का पूर्व इनामी खूंखार डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।*

राजस्थान स्टेट हैड धौलपुर से धर्मेन्द्र बिधौलिया की ख़ास रिपोर्ट

पूर्व दस्यु रहे 11 लाख के इनामी जगन गुर्जर को धौलपुर जिले की सदर थाना बाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बाड़ी ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
बीहड़, बागी और बंदूक के लिए प्रसिद्ध धौलपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।


जिले की बाड़ी उपखण्ड की सदर थाना पुलिस ने पूर्व में 11 लाख के इनामी दस्यु रहे जगन गुर्जर को बीहड़ में से भभूतिपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है। ग़ौरतलब है कि जगन ने 6 जुलाई की रात में अपने ही रिश्तेदारों ,अपने साले एवं ममिया ससुर के साथ मारपीट की थी एवं उनके घरों पर फायरिंग की थी और फ़रार हो गया था। जिसका मामला सदर थाना बाड़ी में दर्ज़ कराया गया था। तब से जिले की पुलिस जगन गुर्जर की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी।


लेकिन चंबल के बीहड़ों में चप्पे – चप्पे से वाकिफ़ जगन पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।


सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिँह ने बताया कि जगन गुर्जर को भभूतिपुरा के जंगलों से गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिँह शेखावत के निर्देशन में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

हम आपको बता दें कि हत्या एवं कई अन्य आपराधिक संगीन मामलों मेँ जगन गुर्जर न्यायालय से बरी हो चुका है।

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को बम से उड़ाने की धमकी से देशभर में चर्चित हुआ था। उसके बाद जगन गुर्जर पर 11 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

बाद में जगन ने कॉंग्रेसी नेता सचिन पायलट के कहने पर राजस्थान पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया था।

Related Articles

Back to top button