भारत चौक में 17 वर्षीय नाबालिक युवक पर दनादन चली चाकू तीन दबंग ने किया जानलेवा हमला
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत चौक में 17 वर्षीय नाबालिक युवक पर दनादन चली चाकू तीन दबंग ने किया जानलेवा हमला
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी नाबालिक युवक पर दना दन चली चाकू, रंग नाथ नगर थाना के पास भारत चौक मे रवि वार क़ो 17 वर्षीय कुलदीप नामक युवक पर तीन लोगो ने चाकू से हमला कर धायल कर दिया
पीड़ित ने बातया किवह अपने चाचा के साथ उक्त स्थान पर खड़ा था तभी आरोपीयों ने वाद विवाद कर उस पर चाकू से हमला कर उसके पिठ,ऊँगली और पैर पर चाकू से कई वार किया गया
जैसे तैसे पीड़ित अपनी जान बचा कर थाने शिकायत करने पहुंचा तों 1घंटे पश्चात थाने मे शिकायत दर्ज की गई है
आरोपियों पर धारा 294,323,324,506,34एवं एस. सी. एस. टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है
पीड़ित ने जानकारी दी की निशांत मिश्रा, अतुल वंसकर और अमीन एक राय हो कर मार पिट की है
पीड़ित कुलदीप ने आरोप लगया है की पहले आरोपियों ने देशी कट्टा से फायरिंग की थी जिसे छिना कर उसने रंग नाथ नगर थाना मे जमा कराया है जिला अस्पताल मे युवक का उपचार डाक्टरों द्वारा कराया जा रहा है.






