*पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / दिन रविवार दिनांक 15 अगस्त 2021 को स्वाधीनता दिवस शहडोल जिले में परम्पारिक हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया।
स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्व घुमक्कड़ जनजातिय कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली। समारोह में प्रभारी मंत्री पटेल ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंग केे गुब्बारों को आकाश में छोड़े गए। स्वाधीनता दिवस के समारोह में सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी का जयघोष किया। समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले एवं राजमति परस्ते के नेतृत्व में आर्कषक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त की।
जिसमें डीएफ-1, के कमाण्डर आनंद कुमार झारियां, डीएफ-2 के श्री मृगेन्द्र मार्काें, एसएएफ के सजूल विदुवा एवं नगर सेना टुकडी के कमाण्डर कोमल सिंह के नेतृत्व मार्च पास्ट किया गया। स्वाधीनता दिवस समारोह में जबलपुर की 6वीं बटालियन के दल ने श्री नरबहादुर के नेतृत्व में राष्ट्रगीतों एवं राष्ट्रधुनों की बैंड धुन बजाई गई।
स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में पिछले 16 माह में किसानों, मजदूरों, निराश्रितों, वृद्वों, बहनों बेटियो, विद्यार्थियों, रसोईयो, गरीब पथ विक्रेताओं, अति पिछडी जनजाति की महिलाओं, कोविड हितग्राहियों, संबल हितग्राहियों, सामाजिक सुरक्षा पेंशर्नों, दिव्यांगों आदि के खातों में डायरेक्ट वेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से हितलाभ प्रदान किये गए है। प्रदेश में स्थापित किये गए आईटी पार्काें में संचालित हो रही इकाईयों के माध्यम से लगभग 54 हजार लोगो को रोजगार मिल रहा है, अधिकारी एवं कर्मचारी सच्चे अर्थाें में कर्मयोगी है और उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है,
शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान किया गया। राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान राशि को 10 से बढाकर 14 प्रतिशत किया गया हैं। मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना लागू कर पात्र दिव्यांगत शासकीय सेवायुक्तों के परिजनों को 188 प्रकरणों में 6 करोड 81 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता दी जा चुकी है। स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी जी.जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल एवं अरूणिमा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।