थाना पहाड़ी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन एवं ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
भरतपुर जिला राजस्थान

थाना पहाड़ी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन एवं ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
(पढ़िए राजस्थान जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत थाना पहाड़ी पुलिस ने जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस की टीम को कामां रोड़ स्थित पंचायत समिति के सामने खड़ी कार में युवक बैठा मिला।
पुलिस ने नाम पूछा तो उसने राहुल निवासी घघवाड़ी थाना कैथवाड़ा बताया। पुलिस ने युवक की कार की तलाशी ली।
कार में 5 एंड्रॉएड फोन थे। कार के डैशबोर्ड के अंदर नोटों की गड्डियां 2 एटीएम, 5 सिम कार्ड और 130 एटीएम आकार के प्लास्टिक के कार्ड मिले।
युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पुराने सिक्के और नोटों को बेचने का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को अपने झांसे में लेता है और ठगी करता है।
कार के अंदर नोटों की गड्डियों को गिना तो वह 3 लाख 40 हजार रुपए निकले।
आरोपी ने बताया कि उसने वह पैसे ऑनलाइन ठगी कर कमाए हैं। वह इन पैसों को छुपाने के गाधानेर गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था।