*पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/14 दिसम्बर 2021/
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के सचिव अनूप त्रिपाठी की अध्यक्षता में ए.डी.आर सेंटर के सभागार में पैरालीगल वालेंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में बताया कि, पैरालीगल वालेंटियर्स विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समुदाय के बीच कड़ी के रूप में कार्य करते हैं
जिससे न्याय से वंचित लोगों को सुलभ न्याय मिल सके तथा अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 के बारे में बताया कि इस योजना का लाभ कैसे दिलाया जा सकता है? इस प्रक्रिया से अवगत कराते हुये उन्होने चिन्हित पीड़ित परिवार को योजना एवं जन उपयोगी लोक अदालत में मामलों के निराकरण के लिये प्राधिकरण तक हितग्राहियों के आवेदन पहुचाने में अपना योगदान देने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि, नालसा की विभिन्न योजनाओं, लोक अदालत, पारिवारिक विवाद एवं मीडिएशन संबंधी जो भी मामले आते हैं उन्हे संबंधित तहसीलों से संपर्क कर हितग्राहियों को लाभ दिलायें।