जिला कलेक्टर ने मातृछाया शिशुगृह में 4 दम्पत्तियों को सौंपे बच्चे
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने मातृछाया शिशुगृह में 4 दम्पत्तियों को सौंपे बच्चे
(पढिए सतना जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को मातृछाया पहुंचकर गोद लेने के इच्छुक 4 दम्पत्तियों के हाथों में बच्चे सौंपे।
इन दम्पत्तियों में दो परिवार महाराष्ट्र के मुंबई और औरंगाबाद तथा एक-एक परिवार जूनागढ़, गुजरात एवं गोरखपुर (उ.प्र.) के शामिल हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मातृछाया में स्वयं उपस्थित होकर दत्तक ग्रहण की कार्यवाही पूर्ण की और इच्छुक दम्पत्तियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कानूनी रूप से स्वयं अभिभावकों के हाथों में बच्चों को सौंपते हुए उनसे बच्चे को कभी अनाथ नहीं समझने का वचन लिया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक 34 दत्तक ग्रहण के आदेश जारी कर बच्चों को गोद लेने के इच्छुक दम्पत्तियों को सौंपा जा चुका है।
इस मौके पर मातृछाया के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, रामचरण गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह उपस्थित रहे।





