के. ऐल कनकने स्कूल में मीसा बन्दी श्री विजय टीपा ने के द्वारा ध्वजारोहण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

के. ऐल कनकने स्कूल में मीसा बन्दी श्री विजय टीपा ने के द्वारा ध्वजारोहण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में 26 जनवरी को गांधी गंज स्थित के. एल.कनकने स्कूल प्रांगण में 75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि में गांधी गंज नव निर्वाचित पार्षद सचिव बहरे ,विशिष्ठ अतिथि कोमलचन्द जैन , राम प्रशाद प्यासी , राधे कांत शुक्ल , राम नरेश सेन ,राम नारायण सेन ,विजय टीपा (मीसा बन्दी) , मथुरा सोनी, देशराज गुप्ता,अभिनंदन जैन,विजय त्रिपाठी,राजेन्द्र चौदहा ,विजय जैन,अरविंद नायक,भोला नायक,शिव प्रशाद मिश्र,
कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश गर्ग(हेडमास्टर) एवं वार्ड के गण मान्य नागरिकों में अमित गुप्ता ,विमल जैन ,मोनल जैन ,टंटाई निषाद,रज्जन बर्मन , रमेश बर्मन, विजय गुप्ता , महेश निषाद ,राविन रावत ,संजोग गुप्ता ,आनंदमोहन गुप्ता ,बलराम ठाकुर , विनोद निषाद ,कल्लू निषाद ,विकास यादव ,अमित गुप्ता (गुड्डा), रिंकू निषाद ,गुड्डा निषाद, विनय गुप्ता मोहित गुप्ता ,विवेक गुप्ता , अमन गुप्ता ,शुभम बर्मन ,जैकी निषाद, नीरज गुप्ता ,नितिन ठाकुर ,डुंडी गुप्ता।
इसी कड़ी में मात्र शक्तियों में श्रीमति पूजा बहरे .सर्व शक्ति महिला सेवा समिति से श्रीमति माही तिवारी ,मिलन ब्लड डोनर एवं वेलफेयर से श्रीमति मंजू शर्मा ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से श्रीमति शशि साहू, श्रीमति सरोज कनोजिया ,पूजा नायक, मुन्नी बर्मन,ऋतु निषाद ,के .एल .कनकने स्कूल की शिक्षिकाओं में श्रीमति रजनी गुप्ता एवं अन्य टीचरों की उपस्थिति में सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में मीसा बन्दी श्री विजय टीपा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
तत पश्चात के एल कनकने स्कूल प्रांगण में वार्ड के सम्मानीय कोमलचंद जैन जी द्वारा ध्वजारोहण किया इसके बाद नन्हे मुन्नों बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति की एवं बच्चों को पुरस्कृत किया
,कार्यक्रम के अंत मे वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद सचिन बहरे द्वारा आभार व्यक्त सभी का किया एवं के.एल.कनकने की शिक्षिका परोहा मैडम द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।