Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पुलिस का सराहनीय कार्य चेकिंग के दौरान वाहन में मिला हिरण का शव, जगन्नाथ चौराहे मे हुई कार्यवाही

कटनी जिला मध्य प्रदेश

पुलिस का सराहनीय कार्य चेकिंग के दौरान वाहन में मिला हिरण का शव, जगन्नाथ चौराहे मे हुई कार्यवाही

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी मृत हिरण को ऑटो से लेकर जा रहे कुछ लोगों को आज वाहन चेकिंग करते हुए यातायात विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा। गुरुवार शाम तकरीबन 4:15 बजे यातायात के कर्मचारी जगन्नाथ चौराहे में रोज की तरह वाहनों की जांच पड़ताल और दस्तावेज खंगालने के काम में जुटे थे इसी दौरान एक तेज गतिऔ से भागते हुए ऑटो को देखकर उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने ऑटो को रोक कर देखा तो उनके होश उड़ गए।

 ऑटो के पिछले हिस्से में पन्नी से ढक कर एक मृत हिरण को साबूत रखा गया था। 

मृत हिरण को देखने के बाद यातायत कर्मियों ने इस बात की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

 वन विभाग का अमला जगन्नाथ चौराहे पहुंचा और ऑटो को अपने कब्जे में लिया। 

जब वन विभाग के अधिकारी जगन्नाथ चौराहे पहुंचे तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मृत हिरण को उनके द्वारा ही रोशन नगर स्थित डिपो ले जाया जा रहा था।

कर रहे थे वाहनों की जांच

सूत्रों के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश तिवारी अपने सहयोगी स्टाफ आरक्षक धीरज तिवारी एवं योगेंद्र सिंह के साथ शाम 4:00 बजे जगन्नाथ चौराहे पर रूटिंग वाहनों की जांच के काम में जुटे हुए थे। 

इसी दौरान कटनी की तरफ से बस स्टैंड की तरफ जा रहे ऑटो क्रमांक एमपी 21 आर 4155 को तेज रफ्तार में भागते हुए देखा संदेह के आधार पर उन्होंने रोका।

 ऑटो की जांच करते हुए जब वह ऑटो के पिछले हिस्से केबिन की ओर पहुंचे तो वहां पर नीली पन्नी से ढका कुछ सामान रखा देख उन्होंने पन्नी जैसे ही हटाई तो मृत हिरण देख उनकी हवाइयां उड़ गई। 

हिरण की लाश देख उन्होंने इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

 

अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे

मृत हिरण मिलने की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथ चौराहे पर जब वन विभाग के डिप्टी रेंजर पहाड़ी विनोद कुमार प्यासी वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि यह हिरण उनकी टीम को पिपरौध के जंगल में मृत मिला है।

 

वन विभाग के द्वारा ही मृत पाए गए हिरण को अंतिम संस्कार करने के लिए रोशन नगर स्थित डिपो ले जाया जा रहा था। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी तो उसके बाद स्थितियां साफ हो सकी। 

 

वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद अमृत हिरण को वन विभाग के डिप्टी रेंजर द्वारा रोशन नगर डिपो ले जाया गया है।

 

 आज के समय में पैसे ही सब कुछ है मेरे समझ में लाइफ से यह हू कि जिस व्यक्ति के पैसा नहीं है

 

 वो ना आज के टाइम पर अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छा लाइफ भी नहीं रिजल्ट कर सकता है.

 

जबकी एससी तो यह है कि एमपी की सरकार लोगो को निकम्मा बना रही है, जिसे एमपी का पढाई का लेवल भी अन्य राज्यों की आपेचा जीरो हो गया है।

 

 जीवन में कुछ चीजें ऐसी है, 

जिन्हें धन से नहीं खरीदा जा सकता शेष सारी चीजें पाने के लिए हमें धन की आवश्यकता होती है।

 हम सब जानते हैं कि पैसा सब कुछ नहीं होता परंतु कुछ भी खरीदने के लिए पैसा महत्वपूर्ण है। 

हमें अपनी आधारभूत आवश्यकताओं के लिए धन की जरूरत होती है। 

हमें बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पैसे की जरूरत होती है।

 मेरे जीवन में पैसों का महत्व पायदान पर निर्भर करता है 

सबसे पहला पायदान ईश्वर उसके बाद समाज उसके बाद परिवार उसके बाद स्वयं इन नियमों का पालन करने पर सारी अर्थव्यवस्था ईश्वर स्वयं अदृश्य शक्तियों के द्वारा संचालित करता है 

इसीलिए जिस भी कार्य में ईश्वर प्रथम स्थान में होगा वहां सारे कार्य सिद्ध होंगे यही मेरे लिए पैसों का महत्व है

 मेरे लिए पैसे का अर्थ ये है की मैं उन पैसों से लोगों की खुशियां खरीद सकूं लोगों की तकलीफें दूर कर सकूं

 जो-जो, जब-जब, जैसे-जैसे, जहाँ-जहाँ होना है पूर्व निर्धारित है, कहीं पैसे काम होता है, तो कहीं व्वहार से अध्यात्मिकता आत्मविश्वास बढ़ाती है और हर हाल में खुश और सुखी रहना सिखाती है इसलिए ध्यान योग सबसे बड़ा धन है!

 कोरोना काल ने दिखा औऱ बता भी दिया की आप भले ही खरबों के मालिक क्यों न हो आखिरी समय ये पैसा भी काम नहीं आता उस समय सिर्फ आपका कर्म औऱ आपका चरित्र ही काम आता है

 जब हमे सरकार काम के बदले वेतन दे रही है तो हम अनलीगल उम्मीदिसी क्यों करे

 देश का वातावरण केसा कसैला हो गया है, पाक दामन साधु संतो का भी मैला हो गया है,

 विषधारी पर मुफ्त ही इल्जाम h, आज के कलयुग में चंदन भी विशेला हो गया है पैसा सदुपयोग करो तो लाभदायक दुरुपयोग करो तो हानिकारक।।

 आधुनिक समाज पैसा = सम्मान , मेरे लिए सम्मान = ईश्वर के प्रति आस्था ,

 चेहरे बदल जाते है,किरदार बदल जाते हैं।

पैसा न हो तो,कैसे भी हों यार बदल जाते है।

 धन (money) साधन है साध्य नहीं । यह अच्छे से समझ में आना चाहिए।

 धन (money) साधन है साध्य नहीं । यह अच्छे से समझ में आना चाहिए।

अयोध्या में रामलला के विराजने को लेकर थानों की हुई साफ सफाई, एसपी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, जिले के सभी थानों की हुई साफ सफाई, स्टाफ के साथ साफ सफाई के काम में जुटे नजर आए थाना प्रभारी

घोर लापरवाही

ऑटो से बिना ढके चीतल के शव को ले जा रहे थे वन कर्मी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल, ऑटो में नहीं था कोई विभाग का कर्मचारी मौजूद, देखें चीतल के शव को लेकर दौड़ते हुए ऑटो का वीडियो

बड़ी खबर

ऑटो से ले जाया जा रहा था हिरण का शव, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस को मिली सफलता, जगन्नाथ चौराहे पर हुई कार्यवाही, देखें कार्यवाही का वीडियो

एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत, सागर जिला निवासी बताया जा रहा छात्र, देखे 

गुंडागर्दी

शराब के लिए पैसे ना देने पर नाबालिक छात्रा की गर्दन में मार दिया चाकू, दुर्गा चौक खिरहनी में हुई घटना, चाकू बाज आरोपी फरार, देखें वीडियो क्या बोला घायल छात्र

छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बड़वारा महाविद्यालय में लगा लाइसेंस कैंप, आरटीओ विभाग के तत्वाधान में किया गया आयोजन

Related Articles

Back to top button