विमला समिति द्वारा फिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक अनोखी पहल छेड़ी बेसहारा लोगो को ठंड से बचाव के लिए पैर में पहनने के लिए गर्म मोजे वितरण किया
सतना जिला मध्य प्रदेश

विमला समिति द्वारा फिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक अनोखी पहल छेड़ी बेसहारा लोगो को ठंड से बचाव के लिए पैर में पहनने के लिए गर्म मोजे वितरण किया
(पढ़िए सतना जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
सतना समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति सतना द्वारा बस स्टैंड दुर्गा मंदिर के समीप एवं ब्रिज पुल के नीचे फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों के बीच पहुंचकर पैर में पहनने के लिए गर्म मोजे वितरित किए गए,इस मुहिम में समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने अपने सतना जिले में अनोखी पहल छेड़ी है
,और अपने हाथों से बुजुर्ग माता एवं दिव्यांग बाबा लोगो को पहनाते नज़र आ रहे है,आकाश की एवं विमला समिति की टीम की जितनी तारीफ करे उससे कई गुना इनके कार्यो के प्रति हम सराहना करते है,आकाश ने बताया आप सब जानते है
इस समय गलनांक ठंड पड़ रही है, जो ठंड हमे लगती है वो पैर और कान से लगती है,जिसे ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म मोजे वितरित किए गए विमला समिति के चेयरमैन/अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया हमारा उद्देश्य है,की आज के युवाओं को जागरूक करना ताकि जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जाए
इस ठंड में, इस मुहिम में विमला परिवार के साथ-साथ समिति के सदस्य वीरेंद्र उपाध्याय गुलशन सिंह प्राची गुप्ता दीपक अग्रवाल रजनीश शुक्ला अंतिम गुप्ता का सहयोग रहा, इस कार्य में समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सचिव आशीष गुप्ता महिला सदस्य संस्कृति गुप्ता और गौरव गुप्ता उपस्थित रहे।