छत्तीसगढ़/जमथान वन विभाग अधिकारियों के सहमति से लकड़ी काटकर तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/जमथान वन विभाग अधिकारियों के सहमति से लकड़ी काटकर तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद
(पढिए जिला मनेद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ जिला महेंद्रगढ़ तहसील भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान वन विभाग अधिकारियों की पाई गई घोर लापरवाही
जमथान जंगल विभाग में चोरों के हौसले बुलंद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान यही मामला जमथान वन विभाग में अधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा है
यदि सूत्रों की माने तो वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर के द्वारा यह कार्य चोरी चुपके करवाया जा रहा है सूत्रों ने आरोप लगाया कि हल्दु लकड़ी की तस्करी करने वाले लकड़ी की सप्लाई एमपी रामपुर पोस्ट चित्राय तहसील जयसिंहनगर में सप्लाई किया जा रहा है
यही मामला कुवारपुर रेंज परिसर कंजिया में भी लगभग 1 वर्ष से चल रहा है
लेकिन वन विभाग किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा जो कि अधिकारी कर्मचारी के द्वारा ध्यान देना चाहिए फिर भी उनके द्वारा लापरवाही की जा रही है
इससे है प्रतीत होता है की वन विभाग अधिकारियों के द्वारा ही खुली आजादी दे कर रखी है