बरही मे किड्स वे एकेडमी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम एवं शानदार प्रदर्शन
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही मे किड्स वे एकेडमी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम एवं शानदार प्रदर्शन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ रोड ,खन्ना बंजारी ,बरही स्थित किड्स वे एकेडमी स्कूल बरही में 26 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक वार्षिक खेल उत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को अरावली ,नीलगिरी , सतपुड़ा एवम विद्यांचल नामक चार टीमों में विभाजित किया गया है
खेल उत्सव में कबड्डी , खो खो, लंबी कूद , रेस ,रिले रेस , बैलून बैलेंसिंग रेस , थ्री लेग्ड आदि खेलो का आयोजन किया गया ।
नीलगिरी टीम सर्वाधिक स्कोर के साथ विजेता रही ,वही अरावली टीम रनर अप घोषित की गई कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरही नगर टी आई श्री अरविंद चौबे , संकुल केंद्र बरही प्राचार्य श्री रामचरित्र द्विवेदी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया गया
संचालक डॉ जैनेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता , अनुशासन , खेल भावना , सहभागिता , सहयोगिता , आपसी सामंजस्य आदि गुणों का विकास खेल से ही किया जा सकता है, इसलिए प्रतिवर्ष विद्यालय में खेल उत्सव का आयोजन किया जाता है ।
प्राचार्य श्री एच एस राय ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विद्यालय प्रबंधन , शिक्षको एवम विद्यार्थियों.